CYBER CERT

Crime Emergency Response Team

Cyber Crime In Ludhiana: साइबर ठगाें की करतूत, क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर ओटीपी मांगा और खाते से उड़ा लिए 99 हजार

जासं, लुधियाना। Cyber Crime In Ludhiana: खुद को बैंक का क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताकर साइबर नाैसरबाज ने एक व्यक्ति से उसका ओटीपी लेकर उसके अकाउंट से 98,980 रुपये उड़ा लिए। अब थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है। एसीपी सिविल लाइंस हरीश बहल ने बताया कि उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित इजात नगर सामने सैदपुर हकीन निवासी मुन्ना हुस्सैन के रूप में हुई।

पुलिस ने पुराना सुभाष नगर की गली नंबर 1 निवासी मनजाेत सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। अगस्त 2021 में पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में उसने बताया कि आरोपित ने उसे मोबाइल नंबर 97588-39070 से काल किया। अपने आपको एसबीआइ सिविल लाइंस का क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताकर उसे विश्वास में ले लिया। इसके बाद आरोपित ने उसे क्रेडिट कार्ड रिसीव होने संबंधी वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया ओटीपी बताने के लिए कहा। जैसे ही मनजोत ने उसे ओटीपी बताया। उसके अकाउंट में से उक्त रकम निकल गई और वह फोन बंद हो गया।

आराेपित की तलाश में पुलिस

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने आरोप सही पाए जाने पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। डीए लीगल की राय लेने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। गाैरतलब है कि शहर में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

गूगल पर इन चीजों को सर्च करने से बचें

1. कस्टमर केयर का नंबर सर्च न करें

अधिकतर लोग किसी भी सर्विस के लिए तुरंत गूगल सर्च में जाकर कस्टमर केयर का नंबर तलाश करते हैं। गूगल सर्च में जाकर किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करने से हमेशा बचना चाहिए। साइबर ठग नकली कंपनी बनाकर फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिये आपकी जानकारी हासिल करते हैं और फिर बैंक खाता खाली कर देते हैं।

2. बैंक बेवसाइट्स सर्च के लिए हमेशा यूआरएल टाइप करें

आनलाइन बैंकिंग के लिए अक्सर लोग गूगल का इस्तेमाल करते हैं। बैंक की वेबसाइट सर्च करते समय सतर्क रहना चाहिए। आजकर साइबर ठग बैंक की वेबसाइट से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट बनाए रहते हैं। कई बार लोग उनके झांसे में आ जाते हैं। आनलाइन बैंकिंग के लिए हमेशा बैंक की वेबसाइट का यूआरएल टाइप करते ही जाएं।

3. एप या साफ्टवेयर सीधे गूगल से डाउनलोड न करें

किसी एप या साफ्टवेयर को सीधा गूगल से अपने फोन में डाउनलोड न करें। हमेशा प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। किसी भी गलत लिंक को ओपन करने से खतरनाक वायरस आ सकता है जो निजी जानकारी चुरा लेता है।

4. पैसा कमाने या निवेश के तरीके सर्च करने से परहेज करें

आजकल यह चलन है कि पैसा कमाने के तरीके सीखने के लिए लोग गूगल पर सर्च करते हैं या निवेश करने के लिए गूगल पर जाते हैं। ऐसा कभी न करें यह खतरनाक हो सकता है। शातिर ठग सबसे पहले ऐसे लोगों को ही अपना निशाना बनाते हैं।

Witness of such Cyber Crime ?

Our Experts

Tapan Kr. Jha

Cyber Crime Investigator

Riddhi Soral

Legal Advisor