CYBER CERT

Crime Emergency Response Team

#Crimenews निजी स्कूल की एचआर मैनेजर को फीस जमा करने के नाम पर लगा दिया चूना

मोबाइल धारक ने बच्चे की फीस जमा करने के लिए मांगा था फोन पे या क्यूआर कोड

रतलाम. आम व्यक्ति को सायबर फ्राड में उलझते देखा होगा लेकिन एचआर हेड जो पैसों का पूरा मैनेजमेेंट और सभी का हिसाब-किताब रखता हो वही सायबर फ्राड का शिकार हो जाए तो क्या कहा जाए। ऐसा ही मामला हिमालया इंटरनेशनल स्कूल की एचआर के साथ हो गया है। बच्चे को एडमिशन दिलाने और फीस जमा करने के लिए रिक्वेस्ट भेजकर 47600 रुपए का चूना लगा दिया।

महू-नीमच हाईवे स्थित हिमालया इंटरनेशल स्कूल धराड़ में की एचआर मैनेजर राधिका पिता हरगोविंद मालवीया को एक मोबाइल धारक ने स्कूल में बच्चे की फीस जमा करने के नाम पर चूना लगा दिया है। एचआर के खाते से तीन बार करके खाते से 47600 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल फोन धारक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

क्यूआर कोड की फोटो भेजीस्कूल की एचआर मैनेजर राधिका पिता हरगोविंद मालवीया ने बताया कि 8 मई को स्कूल के मोबाइस नंबर पर 8436068738 से फोन आया और सामने वाला बोला कि उसे बच्चे का हिमालया इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन कराना है। किसी के फोनपे नंबर दे देवें। इस पर एचआर मैनेजर ने स्कूल के क्यूआर कोड की फोटो भेज दी। मोबाइल धारक ने बताया कि क्यूआर कोड मशीन स्कैन नहीं कर पा रही है।

मैनेजर ने अपना मोबाइल फोन नंबर दे दिया।अपना पर्सनल फोनपे नंबर दे तो अकाउन्ट पर फीस की राशि भेज सके। विश्वास कर एचआर मैनेजर ने अपना मोबाइल फोन नंबर दे दिया। इसके बाद मोबाईल धारक ने प्रथम बार 1 रुपए की रिक्वेस्ट भेजी जो मेैंने स्वीकार कर ली। इसके बाद उसने बोला गया कि बैंक बैलेस चैक कर लें। मोबाईल धारक ने फिर बोला कि कुछ और रिक्वेस्ट भेजी जाएगी। आप स्वीकार लेना। उसने पांच रिक्वेस्ट भेजी। इनमें से तीन रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इस पर तीनों ही बार में उसके खाते से 6000, 25000 और 16600 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात फोनधारक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

Witness of such Cyber Crime ?

Our Experts

Tapan Kr. Jha

Cyber Crime Investigator

Riddhi Soral

Legal Advisor