वरिष्ठ आईपीएस अफसर और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना को भी साइबर अपराधियों ने नहीं छोड़ा. उनके खाते से भी पैसे पार कर दिए गए. इससे पहले दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता के अकाउंट से 34 हजार रुपए उड़ा दिए गए थे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल से पिछले साल 34 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई थी. इस साइबर ठगी का दायरा इतना बड़ा है कि सीएम की बेटी के अलावा खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भी साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं.
जी हां, साइबर अपराधियों ने उनसे अकाउंट से भी 40 हजार रुपए उड़ा दिए थे. यह खुलासा खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने किया है. उन्होंने लोगों को साइबर ठगी से आगाह करते हुए बताया कि बीएसएफ में रहने के दौरान वह साइबर ठगी का शिकार हुए थे. ठगों ने महज 1 घंटे के भीतर उनके अकाउंट से 40 हजार उड़ा लिए थे.
IPS अफसर राकेश अस्थाना ने अपने साथ हुई साइबर ठगी के बताया कि जब वह बीएसएफ में रहते हुए एक कार्यक्रम के दौरान अहमदाबाद गए थे और वहां से लौट रहे थे, तभी उनके मोबाइल पर अचानक आधार कार्ड वेरिफिकेशन का मैसेज आना शुरू हुआ, और जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक 1 घंटे के भीतर 40 हजार निकल गए. बाद में उन्होंने इस मामले की छानबीन कराई तो ठगों का बड़ा नेटवर्क सामने आया, जो cyber फ्रॉड में ही लोगों को ठगा करते थे. अस्थाना ने बताया कि हैरानी की बात यह है कि पकड़े गए साइबर अपराधा पढ़े-लिखे भी नहीं थे.
लेन-देन करने वाले लोगों को किया आगाह
पुलिस कमिश्नर ने लोगों को आगाह किया कि इन दिनों जब भी कोई ऑनलाइन लेन-देन या इस तरह का काम करें, जिसमें आधार कार्ड पैन कार्ड देना पड़े, तो उसकी पूरी तहकीकात पहले कर लें, क्योंकि उनके अनुसार इस ठगी का शिकार कोई भी हो सकता है. इसलिए जरूरत है तो बस सतर्क और सावधान रहने की.
दरअसल, यह बात राकेश अस्थाना ने पश्चिमी दिल्ली जिले में साइबर थाना के उद्घाटन कार्यक्रम में कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि साइबर पुलिस स्टेशन की शुरुआत होने से ठगी के शिकार लोगों को काफी मदद मिलेगी.
हर्षिता केजरीवाल के खाते से उड़ा दिए थे 34 हजार
बता दें कि पिछले साल यानी 2021 के फरवरी माह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई. हर्षिता केजरीवाल एक पुराने सोफे को ऑनलाइन बेच रही थीं. इस क्रम में ठगों ने उनसे 34000 रुपये ठग लिए थे.