CYBER CERT

Crime Emergency Response Team

साइबर अपराधी को शादी के मंडप से उठा ले गयी पुलिस

शादी के मंडप में बैठा साइबर क्राइम का आरोपित दूल्हा पिंटू यादव

जसीडीह: देवघर जिला के सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के ढोलपहाड़ी गांव में शादी का मंडप सजा था. दूल्हा बने पिंटू यादव की शादी धूमधाम से हो रही थी. बैंड की धुन पर बाराती झूम रहे थे. लड़की पक्ष ने मेहमानों के स्वागत में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रखी थी, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही. जैसे ही शादी खत्म हुई, जसीडीह पुलिस ने दूल्हा को मंडप से ही गिरफ्तार कर लिया.

साइबर ठग पर हैं कई आरोप

गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र अंतर्गत चरघरा गांव के रहनेवाले पिंटू यादव पर साइबर ठगी समेत पुलिस हिरासत में भागने का आरोप है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसे शादी के दिन ही गिरफ्तार कर लिया तथा कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, पिंटू यादव पर 14 फरवरी को साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी महेंद्र दास ने एफआइआर दर्ज कराया था. दर्ज मामले में जिक्र है कि वह किसी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हुआ पिंटू यादव

घटना के बाद आरोपी के खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद छानबीन के दौरान आरोपी पिंटू को गिरफ्तार कर साइबर थाना के एसआइ संगीता कुमारी, पुलिसकर्मी निरंजन कुमार यादव, सुभाष मरांडी के साथ थाना ला रहे थे, इस दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया. इस मामले में आरोपी पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का भी मामला दर्ज किया गया था.

विवाह की सूचना पाकर पुलिस ने दी दबिश

घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी थी. इस क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के ढोलपहाड़‍ी गांव निवासी तांबे यादव की बेटी के साथ विवाह करने पहुंचा है. इसकी सूचना मिलते ही थाना से इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, एसआइ सहावीर उरांव व सोनारयाढ़ी थाना प्रभारी दल-बल के साथ छापेमारी कर आरोपी को शादी के मंडप से शादी संपन्न होने के बाद गिरफ्तार कर लिया.

Witness of such Cyber Crime ?

Our Experts

Tapan Kr. Jha

Cyber Crime Investigator

Riddhi Soral

Legal Advisor