नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के द्वारा सदर प्रखंड गढ़वा अंतर्गत ग्राम कितासोती कला के ग्रामीण युवाओं को साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किया गया।
नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक देवव्रत नारायण सिंह के द्वारा युवाओं को बताया गया कि आज की डिजिटल जमाने में हैकर पब्लिक को ठगने के लिए उनके खाते से पैसा चुराने के लिए या गायब करने के लिए एक से एक हथकंडे अपना रहे हैं।
जैसे उनके द्वारा फोन करके आपसे पूछा जाता है की मैं बैंक का मैनेजर बोल रहा हूं। आपका एटीएम कार्ड का वैधता समाप्त हो गया है। आप अपने एटीएम कार्ड का वैलिडिटी बढ़ाने के लिए कार्ड नंबर तथा गुप्त नंबर बताएं।
साइबर के द्वारा बोला जाता है कि मैं जिओ कंपनी से बोल रहा हूं।आपका लॉटरी लगा है। आप अपना इनाम राशि लेना चाहते हैं तो आप अपना एड्रेस बताएं। वहीं मोबाइल में एक वेरिफिकेशन ओटीपी जाएगा उसको बताएं।
साइबर के द्वारा मोबाइल में लिंक भी भेजा जाता है। साथ ही बोलता है कि अपने जिओ के बेस्ट यूजर्स होने के चलते आपको इनाम मिला है। इनाम प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।