श्री अजयपाल लाम्बा अति.पुलिस आयुक्त, प्रथम ने बताया कि पुलिस थाना विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम आयुक्तालय जयपुर ने घटना की जानकरी देते हुये बताया परिवादी श्री मनीष शर्मा निवासी शास्त्री नगर जयपुर को थाना हाजा पर उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दी जिसमें आरोपी ने फर्जी व्यापारी बनकर परिवादी को व्यापारिक माल सप्लाई ट्रांसपोर्ट से भेजने का झांसा दिया एंव परिवादी के व्हाट्स एप्प पर फोनपे व गूगलपे के बार कोड एंव क्यूआर कोड भेजकर विभिन्न ट्रांजेक्शन करवाकर लाखो की ठगी की गई। परिवादी की रिपोर्ट पर थाना पर प्रकरण संख्या 51/2019 धारा 420, 120बी भा.द.सं. में दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्री परिस देशमुख पुलिस उपायुक्त अपराध के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, साईबर क्राईम चिरंजीलाल मीणा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक सतीशचन्द्र के नेतृत्व में साईबर क्राईम थाना की टीम का गठन किया गया।
पुलिस थाना विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर की विशेष टीम के सदस्य अनुसंधान अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद हैड कानि. 2013, संजय डांगी, कानि. शेरसिंह, धन्नालाल, के द्वारा स्थानीय मुखबिरों से प्राप्त जानकारी एवं तकनीकी सहायता से मुल्जिम सद्दाम पुत्र रहमान खान को चिन्हित कर पते की तस्दीक कर आरोपी को नगर जिला भरतपुर से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
तरीका-ए-वारदातः-
आरोपी सद्दाम ने फर्जी व्यापारी बनकर झांसे में लेकर व्हाट्स एप्प पर बार कोड एंव क्यूआर भेजकर एडवांस पेमेन्ट के नाम पर जरिये फोन-पे से धोखाधडी कर अपने बैंक खाते में लाखों रूपये जमा करवाता था।
आरोपी द्वारा फिनो बैंक, सैन्ट्रल बैक ऑफ इण्डिया बैंक खाते से एटीएम डेबिट कार्ड और ऑनलाईन ट्रांसफर कर विड्रॉल किये गये है।
आरोपी के खातों में लाखों रूपयों का लेनदेन होना पाया गया है। मुल्जिम से अन्य सह-अपराधियो के बारे में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। प्रकरण में आरोपी सद्दाम का माननीय न्यायालय से पीसी रिमाण्ड लिया जाकर शेष मुल्जिमान की तस्दीक कर तलाश जारी है।
गिरफ्तार मुल्जिम नाम पताः-सद्दाम पुत्र श्री रहमान उम्र 28 साल जाति मेव (मुसलमान) निवासी डाक बंगले के पास, सीकरी रोड नगर, हॉल स्टेशन रोड़ मस्जिद के पास नगर, पुलिस थाना नगर, जिला भरतपुर, राजस्थान। प्रकरण में पूर्व में आरोपी सद्दाम के भाई आरिफ को भी किया जा चुका है गिरफ्तार।