पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत में रहने वाली बीसीए की छात्रा को ठग बैंक कर्मी बता जमा कराने के नाम पर 25 हजार रुपये ले उड़ा। घटना उस वक्त की है, जब वो संजय चौक स्थित बैंक आफ बड़ौदा स्थित चाचा के खाते में पैसे जमा कराने के लिए आई थी, लेकिन कैश काउंटर पर पहुंचते ही ठग का शिकार बन गई। ठग की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो गई। जिसमें ठग साफ तौर पर छात्रा से पैसे लेते दिख रहा है।
फुटेज निकलवा तलाश में जुटी पुलिस
कोमल ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दुर्गा मंदिर रोड प्रेम चक्की किशनपुरा की रहने वाली है। अगले माह 11 मई को चाचा के बेटे की शादी है। जिसको लेकर चाचा को पैसों की जरूरत है। इसी के चलते बुधवार को वो 25 हजार रुपये लेकर संजय चौक के पास बैंक आफ बड़ौदा में चाचा के खाते में जमा कराने के लिए आई थी। जैसे ही वो जमा कराने का फार्म भरकर कैश काउंटर पर पहुंची तो तभी एक अधेड़ व्यक्ति बगल में आकर खड़ा हो गया।
ठगे रुपये वापस दिलाने की मांग
व्यक्ति ने उससे खड़ा होने का कारण पूछा तो उसने पैसे जमा कराने की बात कहीं। तभी उक्त अधेड़ ने कहा कि मैं आपके पैसे जमा करा देता हूं। जिस पर उसने हाथ में लिए पैसे व फार्म उसे थमा दिया। इसी दौरान कोमल के पास किसी का फोन आ गया। वो फोन पर बात करने लगी और अधेड़ पैसे व फार्म लेकर बैंक से फरार हो गया। कोमल ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। उसने पुलिस से आरोपित अधेड़ का पता लगा कार्रवाई के साथ ठगे रुपये वापस दिलाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कैश काउंटर से लेकर अन्य बैंक कर्मियों से की बात
कोमल के मुताबिक जब वो कैश काउंटर पर खड़ी थी तो उसने चुना लगाने वाले अधेड़ ने कैश काउंटर पर तैनात कैशियर के अलावा अन्य काउंटर पर जाकर कर्मियों से बात की थी। ऐसे में उसे लगा कि वो बैंक कर्मी ही है, लेकिन उसे क्या पता था की बैंक कर्मी का नाम लेने वाले ये ठग निकलेगा।