साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों का शिकार आम आादमी के साथ अब प्रशासनिक अधिकारी भी होने लगे है। राजस्थान में पहली बार एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से ठगी का मामला सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे सी महांति के साथ ठगी की वारदात हुई है। महांति को ठगों ने एसबीबीजे बैंक का अधिकारी बनकर फोन किया था। फिर से उनसे कहा गया कि आपका एटीएम काम करना बंद कर सकता है। इसलिए आपके मोबाइल पर आया ओटीपी नंबर बताएं। महांति ने भी जल्दबाजी में अपना ओटीपी नंबर ठगों को बता दिया। इसके कुछ समय बाद जब तक उन्हें मामला समझ आया, तब तक उनके खातें में से दो लाख 75 हजार रुपए की रकम निकाली जा चुकी थी।
इसके बाद महांति ने तुरंत जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल को फोन कर इसकी जानकारी दी और अशोक नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। अब पुलिस के साथ साइबर सैल भी इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं की गई है।