इंटरनेट की दुनिया में साइबर अपराधी कई लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. लेकिन अब इन अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे उपराष्ट्रपति (Vice President of India) जैसी शख्सियत का नाम इस्तेमाल करके लोगों से ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल खुद को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) बताकर एक व्यक्ति वीआईपी सहित लोगों को व्हाट्सऐप संदेश भेज रहा है और मदद तथा वित्तीय सहायता की मांग कर रहा है. उनके कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.
एक आधिकारिक बयान में उपराष्ट्रपति सचिवालय ने लोगों को आगाह किया कि यह व्यक्ति मोबाइल नंबर 9439073183 से व्हाट्सऐप संदेश भेज रहा है. इसमें कहा गया है, ‘‘ऐसी आशंका है कि इस तरह के फर्जी संदेश और भी नंबरों से आ सकते हैं’’
इस बयान में यह भी कहा गया है कि कई वीआईपी को ऐसे व्हाट्सऐप संदेश भेजे गये हैं. ‘‘उपराष्ट्रपति के संज्ञान में मामला लाए जाने के बाद उपराष्ट्रपति सचिवालय ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों को सतर्क कर दिया है.’’
इससे पहले बेंगलुरु के रहने वाले सुकेश चंद्रशेखर ने कई बड़े शहरों में अमीर लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. चंद्रशेखर को बालाजी के नाम से भी जाना जाता है. उसने नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों को चूना लगाया. खबर है कि खुद को राजनेता का रिश्तेदार बताकर उसने 100 से ज्यादा लोगों से 75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की.
हाल ही में मुंबई के मलाड में रहने वाले 71 साल के एक बुजुर्ग को बीते सोमवार को दोपहर के वक्त एक फोन कॉल जिसमें कहा गया कि- ‘मैं दिल्ली का पुलिस कमिश्नर बोल रहा हूं. तुम्हारा एक नग्न (न्यूड)
वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है. अगर फौरन नहीं हटाया तो तुम्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बुजुर्ग व्यक्ति को राहुल शर्मा नाम के एक शख्स से संपर्क करने के लिए कहा गया जो उन्हें वीडियो हटाने और ई-मेल पर कंफर्म करने में मदद करेगा. इसके बाद यह शख्स वीडियो हटाने के नाम पर 1.4 लाख रुपये बुजुर्ग से ले लेता है. तब उन्हें अहसास हुआ की वे साइबर क्राइम का शिकार बन चुके हैं.