CYBER CERT

Crime Emergency Response Team

‘मोदी जी मेज बनवाना चाहते हैं’, खुद को PM का निजी सचिव बताकर की ठगी की कोशिश, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी बताकर एक व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की कोशिश करने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने ट्वीट करके दी है।

इस संबंध में किसे और कब शिकायत दी गई? या फिर पोर्टल के माध्यम से शिकायत मिली और इस मामले की जांच कौन सी यूनिट कर रही है? फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी पुलिस की तरफ से नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि मामले की जांच दिल्ली पुलिस की तकनीकी रूप से बेहद सक्षम मानी जाने वाली दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट को सौंपी गई है। बहरहाल इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

आरोपी शख्स की जल्द पहचान का दावा: पुलिस का कहना है सोशल मीडिया पर खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी बताकर एक शख्स ने मेल किया और एक व्यक्ति से धोखाधड़ी की कोशिश की। मेल करने वाले शख्स की जल्द पहचान कर ली जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है, ताकि इस तरह से प्रधानमंत्री के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शख्स से जनता को भी आगाह किया जा सके।

मेल भेजकर कहा, मोदी जी मेज बनवाना चाहते हैं

बताया जा रहा है कि विवेक कुमार के नाम से एक मेल कुनाल मर्चेंट नाम के शख्स के पास गया था। इस मेल को भेजने वाले शख्स ने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव बताया और प्रधानमंत्री के लिए एक मेज बनाने का ऑर्डर दिया। उसका कहना था कि मोदी जी दफ्तर में इसका इस्तेमाल करेंगे। कुनाल मर्जेंट नाम के शख्स से ही पुलिस को शिकायत मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस की तरफ से बस इतना ही कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री के नाम से फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Witness of such Cyber Crime ?

Our Experts

Tapan Kr. Jha

Cyber Crime Investigator

Riddhi Soral

Legal Advisor